Wednesday 17 May 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

सोने और चांदी में तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1260 डॉलर के पार चला गया है। जबकि चांदी 17 डॉलर के बेहद करीब पहुंच गई है। पिछले एक हफ्ते में सोने में जहां 2.5 फीसदी तो चांदी में करीब 5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। दरअसल पिछले साल चांदी की ग्लोबल सप्लाई में करीब 32 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि सोलर इंडस्ट्री में चांदी की मांग करीब 34 फीसदी बढ़ गई है। ताजा सर्वे में इस साल भी चांदी की मांग बढ़ने की संभावना है। जबकि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा चांदी उत्पादक देश चिली में मार्च तिमाही के दौरान चांदी का उत्पादन करीब 26 फीसदी गिर गया है।

इस बीच कच्चे तेल में दबाव है। जबकि एलएमई पर निकेल और जिंक में तेजी आई है। दरअसल स्टील का दाम बढ़ने से इनकी कीमतों को सपोर्ट मिला है। लेकिन एलएमई के गोदामों में भंडार बढ़ने से कॉपर पर दबाव है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी है। एक डॉलर की कीमत 64.40 पैसे के पास है।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी फिसलकर 3151 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.7 फीसदी मजबूत होकर 205 रुपये के ऊपर नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 28700 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 39115 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में निकेल को छोड़ सभी मेटल में दबाव देखने को मिल रहा है। एल्युमीनियम 0.2 फीसदी टूटकर 124 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.6 फीसदी गिरकर 360.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि निकेल मामूली गिरावट के साथ 585 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 163.70 रुपये पर आ गया है। लेड भी 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 134.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर कपास खली का जून वायदा 0.5 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 1938 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर धनिया का जून वायदा मामूली गिरावट के साथ 5430 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Market trend changes every day. So investors need to get NSE STOCK TIPS.and get more earning at that trads.

    ReplyDelete