Thursday 18 May 2017

ग्लोबल संकेतों के बाद मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग, सेंसेक्स 224, निफ्टी 96 अंक गिरकर बंद

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बाद प्रॉफिट बुकिंग के दबाव में घरेलू स्टॉक मार्केट में तीन दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। गुरुवार को चौतरफा बिकवाली से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 224 अंक लुढ़कर 30,435 अंक पर और निफ्टी 96 अंक गिरकर 9429 अंक पर बंद हुआ।आज के कारोबार में आईटी इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टरल इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई। बिकवाली के दबाव में निफ्टी50 में शामिल 45 स्टॉक्स गिरकर बंद हुए, जबकि 6 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए।.

मार्केट में गिरावट की वजह
मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा एफबीआई डायरेक्टर को हटाए जाने से अमेरिका समेत दुनियाभर के मार्केट में घबराहट का माहौला है।.

ट्रम्प के इस फैसले से बुधवार को अमेरिकी बाजार जोरदार गिरावट के साथ बंद हुए। दरअसल अमेरिका में निवेशकों को रिफॉर्म में रुकावट का डर सताने लगा है।.

अमेरिकी बाजारों में गिरावट के चलते गुरुवार को एशियाई बाजारों पर दबाव दिखा और अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली।.

घरेलू स्तर पर रुपए में कमजोरी, जीएसटी रेट को लेकर असमंजस और कंपनियों के चौथे क्वार्टर के नतीजों ने मार्केट पर दबाव बनाया है।.

रुपया आज 19 पैसे की गिरावट के साथ खुला, जो एक हफ्ते का निचला स्तर है।... 

45 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद
बिकवाली के दबाव में निफ्टी50 में शामिल 45 स्टॉक्स गिरकर बंद हुए, जबकि 6 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए।.

अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट
बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 373 अंक गिरावट के साथ 20607 अंक पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 159 अंक की कमजोरी के साथ 6011 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 43.6 अंक टूटकर 2357 के स्तर पर बंद हुआ।.


No comments:

Post a Comment