Sunday 18 June 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

कच्चे तेल में गिरावट बढ़ती जा रही है। पिछले हफ्ते करीब 5 फीसदी का गोता लगाने के बाद आज भी दबाव कायम है और ब्रेंट का दाम 47 डॉलर के स्तर पर आ गया है। जबकि नायमैक्स क्रूड में 44.5 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिका में ऑयल रिग तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में पिछले महीने ओपेक की बैठक के बाद से कच्चे तेल का दाम करीब 13 डॉलर तक लुढ़क चुका है। इस बीच डॉलर में रिकवरी से ग्लोबल मार्केट में सोना भी कमजोर पड़ गया है। कॉमैक्स पर ये 1252 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी में निचले स्तर से रिकवरी आई है और इसका दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी आई है। डॉलर इंडेक्स में बढ़त के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला है और 1 डॉलर की कीमत 64.40 के नीचे आ गई है।

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 2870 रुपये के आ पास कारोबार कर रहा है वहीं नैचुरल गैस करीब 3 फीसदी टूटकर 190 रुपये के आसपास दिख रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी कमजोरी के साथ 28650 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं चांदी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 38305 रुपये के आसपास दिख रही है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्यूमीनियम का जून वायदा 0.4 फीसदी टूटकर 120 रुपये के आसपास दिख रहा है वहीं कॉपर 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 3675 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 135 रुपये के ऊपर चला गया है वहीं निकेल 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 575 रुपये के आसपास दिख रहा है जबकि जिंक 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 160 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर जीरे का जुलाई वायदा 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 18940 रुपये के आसपास दिख रहा है वहीं धनिया का जुलाई वायदा 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 5150 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।  

हमारे एक्सपर्ट की राय  जानने के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए कमोडिटी मार्किट से 


No comments:

Post a Comment