Wednesday 28 June 2017

सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी 9550 के पार, एक्सिस बैंक 4.18% बढ़ा

अमेरिकी बाजारों में तेजी से गुरुवार को एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ हो रहे कारोबार के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हुई।. बैंक, ऑटो, मीडिया, आईटी, मेटल, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीददारी से मार्केट को सपोर्ट मिला है।. फिलहाल सेंसेक्स 205 अंक बढ़कर 31,039 अंक पर और निफ्टी 64 अंक की तेजी के साथ 9555 अंक पर कारोबार कर रहा है।.

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी और निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.72 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

सभी सेक्टरल इंडेक्स में तेजी
शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल, रियल्टी सहित सभी सेक्टरल इंडेक्स में तेजी के साथ देखने को मिल रहा है।.
निफ्टी मीडिया, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है।  

एक्सिस बैंक टॉप गेनर 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा 2.77 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। इसके अलावा टाटा स्टील, एमएंडएम, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, एसबीआई, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं।.

वहीं सन फार्मा, विप्रो, टीसीएस, एनटीपीसी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।.

तुरंत अपना नंबर रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment