Tuesday 27 June 2017

चौतरफा बिकवाली से टूटा मार्केट, सेंसेक्स 31 हजार के नीचे, निफ्टी 9511 अंक पर बंद

चौतरफा बिकवाली से मंगलवार को घरेलू स्टॉक मार्केट लगातार पांचवें कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, ऑटो, मीडिया और पावर शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 31000 के नीचे फिसल गया है, जबकि निफ्टी ने 9500 के सपोर्ट स्तर को तोड़ दिया है।. 29 मई 2017 के बाद पहली बार सेंसेक्स 31 हजार के नीचे पहुंचा है। वहीं निफ्टी एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 180 अंक गिरकर 30,958 अंक पर और निफ्टी 64 अंक लुढ़ककर 9511 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी50 पर 34 स्टॉक्स हरे और 16 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए, जबकि एक स्टॉक बिना बदलाव के बंद हुआ।.

1 महीने के निचले स्तर पर मार्केट
चौतरफा बिकवाली से कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।.
29 मई 2017 के बाद सेंसेक्स पहली बार 31,000 के नीचे फिसल गया है।.वहीं निफ्टी 26 मई 2017 के बाद 9500 के स्तर को तोड़ा है।.

प्रोविजनिंग बढ़ने से निफ्टी पीएसयू बैंक 3.38% टूटा
आरबीआई ने बैंकों को इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016 (आईबीसी) के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) भेजे गए उन 12 बड़े अकाउंट्स में प्रोविजनिंग बढ़ाने को कहा है।. इन 12 बड़े अकाउंट्स पर 50 फीसदी प्रोविजनिंग बढ़ाए जाने को कहा गया है, जिसकी कुल वर्थ करीब 2 लाख करोड़ रुपए है।.

प्रोविजनिंग बढ़ाए जाने के आदेश के बाद मंगलवार को कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक के स्टॉक्स टूट गए, जिससे निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.38 फीसदी गिरकर बंद हुआ।.

पीएसयू बैंकों में सिंडिकेट बैंक में सबसे ज्यादा 5.82 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा पीएनबी, कैनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आंध्रा बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, एसबीआई, यूनियन बैंक, आईडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के शेयर्स 
5.35-0.07 फीसदी गिरकर बंद हुए।.

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment