Monday 19 June 2017

सेंसेक्स में 150 अंकों का उछाल, निफ्टी 9600 के ऊपर, टाटा स्टील 2.17% चढ़ा

जीएसटी काउंसिल द्वारा हर माह रिटर्न फाइल करने के लिए शुरू के दो महीने के लिए दी गई छूट से स्टॉक मार्केट में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है।. बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर डुरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीददारी से मार्केट में तेजी बनी हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 158 अंक की बढ़त के साथ 31213 पर, जबकि निफ्टी 37 अंक चढ़कर 9625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। इसके चलते बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.40 फीसदी मजबूती आई. है, जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी मजबूत हुआ है।.

फार्मा इंडेक्स में गिरावट
शुरुआती कारोबार में फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.27 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है।.

वहीं बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, मीडिया, रियल्टी, कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।.

टाटा स्टील टॉप गेनर
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर टाटा स्टील में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई है। स्टॉक 1.62 फीसदी मजबूत हुआ है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, बजाज ऑटो, आईटीसी, पावरग्रिड, एलएंडटी, एमएंडएम, एचयूएल, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, एनटीपी, मारुति, एचडीएफसी बैंक के शेयर्स मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं।.वहीं लूपिन, सिप्ला, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, इंफोसिस, एशियन पेंट्स में गिरावट देखने को मिल रही है। .

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment