Wednesday, 7 June 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कल 5 फीसदी की भारी गिरावट के बाद आज कच्चे तेल में रिकवरी है। 5 हफ्ते के निचले स्तर से कच्चे तेल का दाम करीब 0.5 फीसदी संभल गया है। कल इसमें मार्च के बाद की सबसे बड़ी इन्ट्राडे गिरावट आई थी। दरअसल अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार करीब 1.5 करोड़ बैरल बढ़ गया है और कुल इंधन सप्लाई 2008 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ गया। इस बीच सोने में भी दबाव दिख रहा है और कल के ऊपरी स्तर से सोना करीब 10 डॉलर नीचे आ चुका है। चांदी में भी बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 2968 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं नैचुरल गैस 1 फीसदी टूटकर 195 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। घरेलू बाजार में सोना 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 29355 रुपये के आसपास दिख रहा है जबकि चांदी सपाट चाल के साथ 40550 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है वहीं कॉपर 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 365 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

इस बीच गोवा और महाराष्ट्र में मॉनसून दस्तक देने के लिए तैयार है। पूरे इलाके में प्री मॉनसून बारिश जारी है। इससे पहले मॉनसून केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है। अगले 24 घंटे में गुजरात के भी कुछ इलाकों में प्री मॉनसून बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में एग्री कमोडिटी में फिर से दबाव बढ़ने की संभावना है। हालांकि मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन की वजह से मंडियों में कामकाज ठप है। लिहाजा सोयाबीन वायदा में कल तेजी देखने को मिली।

एनसीडीईएक्स पर सोया तेल का जून वायदा 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 630 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं सरसों का जून वायदा 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3530 रुपये के ऊपर दिख रहा है। 

अपना नंबर  रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार 


1 comment:

  1. Great and useful updates shared in your post. Traders needs to be updated with every single update of the market, so that they can invest to earn good returns on their investment. Commodity tips can also be a good source for gaining knowledge about market.

    ReplyDelete