Tuesday, 13 June 2017

1 साल में PSU इंडेक्स ने दिया 33% रिटर्न, इन 5 स्टॉक्स में आगे भी अच्छे रिटर्न की उम्मीद

पीएसयू कंपनियों के स्टॉक्स में पिछले एक साल में अच्छी बढ़त दिखी है। एक साल में सेंसेक्स ने जहां 17 फीसदी रिटर्न दिया है, वहीं बीएसई पीएसयू इंडेक्स का रिटर्न 33 फीसदी रहा। 

इस दौरान सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स ने 184 फीसदी तक रिटर्न दिया है। 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले 6 महीनों में मार्केट का वैल्युएशन लगातार बढ़ा है, जिसका फायदा 2 साल से कमजोर प्रदर्शन कर रहे पीएसयू स्टॉक्स को मिला है। 

वहीं, सरकार ने सरकारी कंपनियों की ग्रोथ को लेकर खर्च बढ़ाने सहित कई उपाय किए हैं। 

आगे भी रिफॉर्म्स तेज होने से इनमें से कई स्टॉक्स में ग्रोथ की उम्मीद बनी हुई है।.

किन स्टॉक्स में करें निवेश
एनटीपीसी
ओएनजीसी
एचपीसीएल
इंजीनियर्स इंडिया
कोल इंडिया

तुरंत अपना नंबर रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 

No comments:

Post a Comment