NSE में आई गड़बड़ी के बीच सोमवार को घरेलू स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में जोरदार खरीददारी से मार्केट को सपोर्ट मिला और कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऑलटाइम हाई 31,768 अंक पर और निफ्टी रिकॉर्ड 9778 अंक पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 355 अंक की बढ़त के साथ 31,716 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 105 अंक बढ़कर पहली बार 9750 के पार 9771 अंक पर बंद हुआ।.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी दिक्कतें
कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड के वीपी अंबरीश बालिगा का कहना है कि कुछ टेक्निकल फॉल्ट की वजह से एनएसई पर डाटा अपडेट नहीं हो रहा है। ऐसा पहले भी कई बार ऐसा चुका है।.
इतिहास में पहली बार NSE में इतनी बड़ी दिक्कत
इतिहास में पहली बार एनएसई में इतनी प्रॉब्लम आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे पहले भी तकनीकी दिक्कतें आई थी, लेकिन उसको तुरंत ठीक दिया गया था। यह पहली बार है कि एनएसई में इतनी बड़ी दिक्कत आई है।...
निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी से मार्केट की तेजी को सपोर्ट मिला है। सेंसेक्स 150 प्वाइंट्स बढ़कर 31 हजार 511 प्वाइंट्स पर और निफ्टी 32 प्वाइंट्स की तेजी के साथ रिकॉर्ड 9 हजार 698 के लेवल पर खुला।.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऑलटाइम हाई 31,690 प्वाइंट्स पर पहुंच गया। इससे पहले 22 जून को सेंसेक्स ने 31,522 का लेवल टच किया था।.
निफ्टी ने भी ऑलटाइम हाई 9,772 के लेवल को छुआ। 6 जून को यह 9, 709 प्वाइंट्स पर पहुंचा था।.