Sunday, 9 July 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

ग्लोबल मार्केट में सोना पिछले 4 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। सोना 1210 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डाटा अनुमान से बेहतर आया है। जून में वहां 2,22,000 लोगों को नौकरियां मिली हैं जबकि बाजार को करीब 1,80,000 नौकरियों का अनुमान था। ऐसे में अमेरिका में ब्याज दरें और बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। इस बीच चांदी में सोने से भी ज्यादा गिरावट आई है और कॉमैक्स पर ये 15.5 डॉलर के नीचे आ गया है। पिछले हफ्ते चांदी में करीब 7.5 फीसदी की भारी गिरावट आई थी। चांदी की कीमतें पिछले 16 महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं।

हालांकि कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है और इसका दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। हालांकि बढ़त के बावजूद नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 45 डॉलर के नीचे है। इस बीच लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर को अमेरिका में रोजगार के अच्छे आंकड़ों से सपोर्ट मिला है और इसकी गिरावट पर ब्रेक लग गई है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकवरी है और 1 डॉलर की कीमत 64.5 रुपये पर आ गई है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 27715 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी तक टूटकर 36075 रुपये पर कारोबार कर रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 2880 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 1 फीसदी की मजबूती के साथ 187.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 380.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.25 फीसदी बढ़कर 582.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम की चाल सपाट है, लेकिन लेड में 0.2 फीसदी और जिंक में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर हल्दी 2.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 7000 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। सोयाबीन भी 2.25 फीसदी की मजबूती के साथ 3015 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


2 comments:

  1. Gathering financial information is must for a trader because market is very huge and volatile, also if you want earn great returns on your investments. As we know that investment is a very risky task. Hence, traders have started taking stock tips and other market related services.

    ReplyDelete
  2. Oil prices fell on Monday after an increase in US drilling activity, but held near recent three-month highs on hopes for a trade deal between the United States and China.
    Stock Broker

    ReplyDelete