पिछले एक महीने में जीएसटी और बेहतर मानसून के अनुमान के चलते एफएमसीजी सेक्टर 13.39 फीसदी बढ़ चेका है। यह किसी भी दूसरे सेक्टर से ज्यादा बढ़त है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादा खपत वाले आइटम्स पर टैक्स की दरें कम रखी गई हैं, जिससे कंपनियों की सेविंग बढ़ेगी। वहीं, बेहतर मानसून के चलते कंजम्पशन बढ़ेगा, जिससे एफएमसीजी सेक्टर से मार्केट लीडर निकल सकते हैं।
बोनांजा पोर्टफोलियों के एवीपी रिसर्च पुनीत किनरा का कहना है कि सरकार का फोकस है कि सबसे ज्यादा खपत होने वाले आइटम्स पर टैक्स की दरें कम रखी जाएं।
अभी तक ज्यादातर जीएसटी कंपनियों पर टैक्स 20 से 24 फीसदी के दायरे में था, लेकिन जीएसटी की नई दरों के अनुसार कई प्रोडक्ट पर टैक्स 6 से 7 फीसदी तक होकर 18 फीसदी या उससे कम के दायरे में होगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा एफएमसीजी स्टॉक्स को ही होगा। जीएसटी लागू होने के बाद आने वाले दिनों में एफएमसीजी कंपनियों का लॉजिस्टिक और डिस्ट्रीब्यूशन कास्ट कम होगा।.
किन स्टॉक्स में करें निवेश
ITC
मनपंसद बिवरेजेज
ब्रिटानिया
इमामी
एचयूएल
No comments:
Post a Comment