मई महीने में थोक महंगाई दर में गिरावट और 10 सरकारी बैंकों के मर्जर की खबर से कारोबार के आखिरी घंटे में पीएसयू बैंकों के शेयरों में हुई खरीददारी से बुधवार को घरेलू स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ बंद हुए। पीएसयू बैंक, आईटी, रियल्टी शेयरों में खरीददारी लौटने से सेंसेक्स 52 अंक चढ़कर 31556 अंक पर और निफ्टी 11 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी50 में शामिल 25 स्टॉक्स बढ़त और 24 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 2 स्टॉक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ।.
अप्रैल में जियो से 38.7 लाख नए कस्टमर्स जुड़े, RIL 3.47 फीसदी चढ़कर बंद
अप्रैल महीने में रिलायंस जियो के साथ 38.7 लाख नए कस्टमर्स जुड़ने की खबर से कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.47 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।. 38.7 लाख नए कस्टमर्स जुड़ने के साथ ही रिलायंस जिया का कुल कस्टमर बेस 11.25 करोड़ हो गया है। कारोबार के अंत में स्टॉक 3.47 फीसदी बढ़कर 1360 रुपए पर रुपए पर बंद हुआ।.
मार्केट पर प्रॉफिट बुकिंग का दबा
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्ट संदीप जैन का कहना है कि प्रॉफिट बुकिंग की वजह से मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। मार्केट ऑलरेडी काफी हाई हो चुका था।. इसलिए अब प्रॉफिट बुकिंग का दबाव है। निचले स्तर पर मार्केट का रेंज 9580-9550 का रहेगा।.
मिडकैप में दबाव, स्मॉलकैप में तेजी
शुरुआती कारोबार में मिडकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.17 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का मिडकैप100 इंडेक्स भी 0.29 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है।
No comments:
Post a Comment