कच्चे तेल में गिरावट गहरा गई है और इसका दाम पिछले 9 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। नायमैक्स पर क्रूड 43 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट का दाम 46 डॉलर के नीचे है। इस साल के ऊपरी स्तर से क्रूड में करीब 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। दरअसल नाइजीरिया और लीबिया को छूट की वजह से ओपेक का उत्पादन मई में बढ़ गया है। वहीं अमेरिका भी लगातार उत्पादन बढ़ा रहा है। ऐसे में कच्चा तेल पूरी तरह से मंदी की चपेट में आ गया है।
इस बीच सोना कल के स्तर के आसपास ही बना हुआ है। चांदी भी दायरे में है। लेकिन डॉलर में बढ़त से रुपये में कमजोरी बढ़ गई है। आज 1 डॉलर की कीमत 64.60 रुपये के पार है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून 23 जून के बाद से फिर से जोर पकड़ सकता है और 23-26 जून के बीच मॉनसून के मध्यप्रदेश में दस्तक देने का अनुमान है।
फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.4 फीसदी उछलकर 2825 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 187.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 28625 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 38200 रुपये पर कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी गिरकर 364.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल की चाल सपाट है, जबकि एल्युमीनियम 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 121.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.1 फीसदी बढ़कर 136.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 165.4 रुपये पर पहुंच गया है।
वहीं एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड का जुलाई वायदा 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 3330 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। इसके अलावा एमसीएक्स पर कॉटन 0.25 फीसदी बढ़कर 20000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment