Thursday, 29 June 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कल की गिरावट के बाद से सोना फिर से संभलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि कॉमैक्स पर सोने का दाम 1250 डॉलर के नीचे है। 

इस बीच घरेलू बाजार में इस हफ्ते मांग बढ़ने से सोने पर प्रीमियम बढ़कर 7 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। यानि घरेलू बाजार में सोना ग्लोबल मार्केट के मुकाबले महंगा है। वहीं ग्लोबल मार्केट में चांदी में भी रिकवरी आई है।

कच्चे तेल में आज भी तेजी जारी है और इसका दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। डॉलर में गिरावट से ग्लोबल मार्केट में कीमतों को सपोर्ट मिला है। 

पिछले हफ्ते 10 महीने का निचला स्तर छूने के बाद इस हफ्ते कच्चे तेल का दाम करीब 4.5 फीसदी उछल गया है। ब्रेंट 47.5 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 45 डॉलर के ऊपर हैं।

वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम 6000 डॉलर के पास चला गया है जो पिछले तीन महीने का ऊपरी स्तर है और इस छमाही कॉपर की कीमतों में करीब 7 फीसदी की तेजी आ चुकी है। 

हालांकि पूरे बेस मेटल में लेड का प्रदर्शन शानदार रहा है और इस साल इसकी कीमतों में अब तक करीब 14 फीसदी की तेजी आ चुकी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में सुस्ती है।

अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


1 comment:

  1. Your post is very informative and useful for traders. Traders need this kind of information before so that they can know more closely about market. Stock market advisory is also a good source of getting idea about market.

    ReplyDelete