Friday, 16 June 2017

फार्मा पर दबाव से मार्केट ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स 19 अंक नीचे, निफ्टी 9600 से नीचे बंद

फार्मा स्टॉक्स में आई गिरावट की वजह स्टॉक मार्केट दिन की पूरी बढ़त गंवा कर बंद हुआ है। शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 19 अंक की गिरावट के साथ 31056 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 9588 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 31182 और निफ्टी 9616 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंचा था।.

फार्मा स्टॉक्स पर यूएसएफडीए का डर
शुक्रवार के कारोबार में इप्का लैब का स्टॉक 15 फीसदी तक टूटा है। यूएसएफडीए ने कंपनी के प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूएसएफडीए ने कंपनी की तीन यूनिट में नियमों के उल्लंघन की बात कही है। स्टॉक एक्सचेंज को भेजी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि उन्हे यूएसएफडीए से लैटर मिला जिसके मुताबिक रतलाम, इंदौर एसईजेड और सिलवासा यूनिट से बनने वाले प्रोडक्ट्स पर अमेरिका में रोक का फैसला लिया गया है।. अथॉरिटी ने कहा है कि रोक तब तक जारी रहेगी जब तक कंपनी ये साबित नही करती कि इन प्लांट में प्रोडक्ट्स को लेकर जरूरी नियमों का पूरा पालन किया जाता है।.

निफ्टी में शामिल 25 स्टॉक बढ़त के साथ बंद
शुक्रवार के कारोबार में 25 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। टाटा मोटर्स डीवीआर 3.2 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 2.27 फीसदी, एसीसी 1.9 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं ल्यूपिन 4.38 फीसदी, सनफार्मा 2.74 फीसदी और सिप्ला 2.6 फीसदी, विप्रो 2.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।  

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment