शुरुआती गिरावट के निचले स्तर से मार्केट में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। मार्केट की रिकवरी में फार्मा, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों का योगदान है। निचले स्तर से सेंसेक्स करीब 140 अंक और निफ्टी 45 अंक बढ़ा है। इसी के साथ मार्केट दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 64 अंक बढ़कर 30,922 अंक पर और निफ्टी 17 अंक की तेजी के साथ 9521 अंक पर बंद हुआ।.
मिडकैप, स्मॉपकैप शेयरों में भी गिरावट
शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी, जबकि निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।.
रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा टूटे
कारोबार के दौरान रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.66 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है।.इसके अलावा निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, मीडिया, मेटल, पीएसयू और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।.हालांकि निफ्टी एफएमसीजी, आईटी और फार्मा इंडेक्स में तेजी का रुख है।.वहीं बीएसई कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी लाल निशान में हैं।.
अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट से गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। गुरुवार के कारोबार में डाओ जोंस 168 अंक यानी 0.78 फीसदी लुढ़ककर 21287 अंक पर और एसएंडपी500 इंडेक्स 0.86 फीसदी की कमजोरी के साथ 2420 अंक पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 90 अंक गिरकर 6144 अंक पर बंद हुआ।.
No comments:
Post a Comment