चीनी की कीमतें लगातार गिर रही हैं। ग्लोबल मार्केट में चीनी का दाम पिछले 16 महीने के निचले स्तर पर आ गया है और कल घरेलू बाजार में भी चीनी करीब 6 महीने के निचले स्तर पर बंद हुई। वहीं राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में प्री मॉनसून बारिश से कपास की बुआई जोरों पर है। राजस्थान के कई इलाकों में कल से ही रुक रुककर बारिश हो रही है।
नॉन एग्री कमोडिटी पर नजर डालें तो कच्चा तेल पिछले 10 महीने के निचले स्तर से संभलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि बढ़त के बावजूद नायमैक्स पर क्रूड में 43 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। वहीं ब्रेंट का दाम 45.5 डॉलर के नीचे है। वहीं सोने और चांदी में हल्की बढ़त है। चांदी पिछले एक महीने के निचले स्तर से काफी बढ़ चुकी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी आई है। एक डॉलर की कीमत 64.55 रुपये के पास है। डॉलर में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है।
फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी उछलकर 2785 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 188.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28680 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 38370 रुपये पर कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स में कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी गिरकर 370 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। निकेल 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 581.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम की चाल सपाट है, जबकि लेड 0.7 फीसदी कमजोर होकर 140.5 रुपये और जिंक 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 173.1 रुपये पर आ गया है।
वहीं एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड का जुलाई वायदा 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 4190 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हल्दी का जुलाई वायदा 0.75 फीसदी गिरकर 6200 रुपये के नीचे फिसल गया है। वहीं ग्वार गम का जुलाई वायदा 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 6950 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
There are various segments of market, but commodity market is traded widely. Thus your information is very useful for those who trade in commodities.Commodity tips
ReplyDelete