Monday, 19 June 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

ग्लोबल मार्केट में सोना पिछले 5 हफ्ते के निचले स्तर को छू चुका है और फिलहाल 1245 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। दरअसल अमेरिका में आगे और ब्याज दरें बढ़ने की संभावना है और ऐसे में डॉलर में मजबूती आई है, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। हालांकि अब इसमें निचले स्तर से रिकवरी भी दिख रही है। लेकिन चाल बेहद छोटे दायरे में है। इस बीच चांदी में भी कल के गिरावट के बाद रिकवरी देखी जा रही है।

कच्चा तेल सपाट है और ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम 47 डॉलर के भी नीचे आ गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड में 44 डॉलर के स्तर पर कारोबार हो रहा है जो पिछले सात महीने का निचला स्तर है। पिछले तीन हफ्ते में कच्चे तेल की कीमतों में करीब 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। दरअसल लीबिया का उत्पादन बढ़ गया है और अमेरिका भी उत्पादन बढ़ा रहा है, ऐसे में कीमतों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है और 1 डॉलर की कीमत 64.5 रुपये के पार है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 28530 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 38215 रुपये पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 2880 रुपये पर आ गया है। नैचुरल गैस 0.25 फीसदी तक की कमजोरी के साथ 187.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.4 फीसदी गिरकर 367.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 581.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम सपाट होकर 121.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 0.1 फीसदी बढ़कर 137.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 164.4 रुपये पर आ गया है।

वहीं एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर सरसों का जुलाई वायदा सपाट होकर 3560 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। इसके अलावा एनसीडीईएक्स पर मक्के का जुलाई वायदा 0.25 फीसदी बढ़कर 1315 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

तुरंत अपना नंबर रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment