Friday, 9 June 2017

स्टॉक मार्केट में रिकवरी, सेंसेक्स 49 और निफ्टी 21 अंक बढ़कर बंद, मेटल स्टॉक्स चढ़े

यूरोपियन मार्केट से मिले संकेतों के बाद घरेलू स्टॉक मार्केट में आज रिकवरी देखने को मिली। यूरोपियन मार्केट में तेजी के साथ शुरुआत के बाद घरेलू मार्केट में निचले स्तरों पर खरीददारी दर्ज हुई। शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स अपने निचले स्तरों से करीब 180 अंक रिकवर होकर बंद हुआ है। शुक्रवार को सेंसेक्स 49 अंक बढ़ कर 31262 पर और निफ्टी 21 अंक बढ़ कर 9668 पर बंद हुआ है। कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी मेटल और रियल्टी सेक्टर में देखने को मिली है.

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा मारुति का स्टॉक
शुक्रवार के कारोबार में मारुति का स्टॉक 7461 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। रिकॉर्ड तेजी की मदद से कंपनी का मार्केट कैप 2.25 लाख करोड़ के स्तर के पार पहुंच गया। ये टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के कुल मार्केट कैप से भी ज्यादा है। टाटा मोटर्स का मार्केट कैप करीब 1.34 लाख करोड़ और महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्केट कैप 88500 करोड़ रुपए के करीब है। 

निफ्टी में 26 स्टॉक बढ़त के साथ बंद
शुक्रवार के कारोबार में निफ्टी में शामिल 26 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वेदांता के स्टॉक में देखने को मिली है। स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा हिंडाल्को में 2 फीसदी से ज्यादा और टाटा स्टील में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही।.

गिरने वाले स्टॉक्स में टेक महिंद्रा में 2.5 फीसदी, गेल में 2 फीसदी, आईटीसी में 1.9 फीसदी और विप्रो में 1.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 

No comments:

Post a Comment