Friday, 9 June 2017

भारत 2 लाख करोड़ डॉलर मार्केट कैप वाले क्लब में शामिल, ये हैं 5 बड़े मार्केट

भारतीय स्टॉक मार्केट 2 लाख करोड़ डॉलर (करीब 130 लाख करोड़ रुपए) वाले मार्केट कैप क्लब में शामिल हो गया। फिलहाल, अमेरिका, चीन, जापान, हांंगकांग और यूके समेत 9 देश  इस क्लब में शामिल हैं। स्टॉक्स में तेजी और रुपए में मजबूती की मदद से इस हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) इस क्लब में शामिल हुआ। मौजूदा स्तरों पर मार्केट कैप 1.95 लाख करोड़ डॉलर के स्तर पर है।

वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 2016 तक दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट कैप 64 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा थी।

2008 के बाद आई गिरावट के बाद से ग्लोबल मार्केट कैप दोगुनी बढ़ी है। हालांकि, 2007 में भी वर्ल्ड मार्केट कैप 60 लाख करोड़ डॉलर के ऊपर थी।.

2016 के आंकड़ों के मुताबिक ग्लोबल मार्केट कैप में सबसे बड़ा हिस्सा नॉर्थ अमेरिकी मार्केट का था। इन मार्केट में स्थित सभी लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट कैप 29 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा थी। वहीं, दूसरे नंबर पर पूर्वी एशिया और पैसेफिक मार्केट हैं।.

रुपया और तेजी की वजह से बीएसई ने यह मुकाम पाया
17 मई को स्टॉक मार्केट में तेज उछाल देखने को मिली थी। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत रहा,  रुपया 64 के स्तर तक पहुंच गया।.इन पॉजिटिव संकेतों की मदद से मार्केट कैप 2 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गई।  फिलहाल बीएसई की मार्केट कैप 125.68 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर है। 

कौन है दुनिया के सबसे बड़े 5 मार्केट
चीन
अमेरिका
जापान
हॉन्गकॉन्ग
यूनाइटेड किंगडम

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए सहरे बाजार से 


No comments:

Post a Comment