चौथी तिमाही के नतीजों के साथ जिन कंपनियों ने बोनस या डिविडेंड का ऐलान किया था, वे अब डिविडेंड बांटने लगी हैं। जून के पहले दो हफ्ते में 26 कंपनियों की की एक्स डिविडेंड डेट पड़ रही है। जानिए इन कंपनियों में निवेश को लेकर क्या रणनीति होनी चाहिए।.
जून के पहले दो हफ्ते में 26 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक जून के पहले 2 हफ्ते में 26 कंपनियां शेयर धारकों को डिविडेंड बांटेगी। ये कंपनियां पहले ही अपने नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं। हालांकि इन कंपनियों के एक्स डिविडेंड डेट और रिकॉर्ड डेट जून के पहले दो हफ्तों में पड़ रही है। डिविडेंड का फायदा उन निवेशकों को ही मिलता है, जिनके पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के स्टॉक्स मौजूद हों। इन 26 कंपनियों में अरविंदो फार्मा,बीपीसीएल, केन फिन होम्स, इंडियन बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, जेएसडब्लू स्टील,कन्साई नैरोलेक, कुशल ट्रेडलिंक, एम एम फॉर्जिंग, महिंद्रा हॉलिडे, मास्टेक, मन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन, मण्णापुरम फाइनेंस, पेज इंडस्ट्रीज रैलीज इंडिया और टीसीएस जैसी कंपनियां शामिल हैं।
डिविडेंड बांटने वाली कंपनियों के लिए क्या हो रणनीति
वीएम फाइनेंशियल के रिसर्च हेड विवेक मित्तल के मुताबिक निवेशकों को ऐसे स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए, जिनमें ग्रोथ के अनुमान के साथ डिविडेंड रिकॉर्ड अच्छा हो।. उनके मुताबिक अगर कोई कंपनी डिविडेंड दे रही है, साथ ही ब्रोकरेज हाउस ऐसे स्टॉक्स में निवेश सलाह दे रहे हैं तो निवेशकों को डबल प्रॉफिट होने की उम्मीद होती है। हालांकि मित्तल ने साफ किया कि ऐलान के साथ ही स्टॉक पर इसका असर देखने को मिल जाता है। लेकिन रेग्युलर डिविडेंड देने वाली कंपनियों डबल फायदे का सौदा होती
है।.
किन स्टॉक्स में है निवेश की सलाह...
मण्णापुरम फाइनेंस
आईटीसी
जेएसडब्लू स्टील
कंसाई नैरोलेक
महिंद्रा हॉलिडेज
No comments:
Post a Comment