आरबीआई की बैठक से पहले निवेशकों द्वारा अपना गए सतर्क रुख के चलते मंगलवार को घरेलू स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए। आईटी को छो़ड़सभी सेक्टरल इंडेक्स में बिकवाली से मार्केट पर दबाव आया और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 119 गिरकर 31,119 पर, जबकि निफ्टी 38 अंक लुढ़ककर 9637 अंक पर बंद हुआ। बिकवाली. के दबाव में सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 258 अंक और निफ्टी 79 अंक टूटा।.
दूसरी ओर मिडिल ईस्ट में बढ़ते टेंशन, ब्रिटेन में चुनाव और यूरोपियन सेंट्रल बैंक की बैठक जैसे फैक्टर्स से इन्वेस्टर्स का सेंटीमेंट्स कमजोर हुआ। कमजोर सेंटीमेंट्स के चलते मार्केट में बिकवाली हावी हो गई। निफ्टी50 में शामिल 36 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 15 स्टॉक्स में बढ़त दर्ज की गई।.
ऑलटाइम हाई पर सेंसेक्स और निफ्टी
आईटी और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में खरीददारी के चलते मार्केट की रिकॉर्ड ओपनिंग हुई। अच्छी शुरुआत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स ने 31,355 के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 31,430 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी अपने पुराने रिकॉर्ड 9687.20 को तोड़ते हुए 9709.30 के हाई पर पहुंचा।.
No comments:
Post a Comment