कच्चे तेल में गिरावट और गहरा गई है और इसका दाम 25 मई के बाद से करीब 12 फीसदी लुढ़क गया है। ओपेक का उत्पादन कटौती की योजना का क्रूड की कीमतों पर कोई असर नहीं दिखा है और ब्रेंट का दाम 48 डॉलर के भी नीचे आ गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड में 46 डॉलर के भी नीचे कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिका में उत्पादन लगातार बढ़ रहा है।
सोना भी कमजोर पड़ गया है। सोने का दाम 7 महीने के ऊपरी स्तर से करीब 20 डॉलर नीचे आ गया है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 1275 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है और चांदी का भाव 17.5 डॉलर के काफी नीचे है।
इस बीच मॉनसून गोवा तक पहुंचा चुका है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में गोवा के अलावा पूरे दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। साथ ही मॉनसून को इसी हफ्ते महाराष्ट्र में पहुंचने की भी उम्मीद है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है।
फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 2930 रुपये के स्तर पर आ गया है। नैचुरल गैस 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 196 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी गिरकर 29060 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी टूटकर 39870 रुपये पर कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स में सुस्ती का माहौल दिखाई दे रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 370 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम सपाट होकर 122 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। निकेल 0.1 फीसदी गिरकर 567.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 134 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक सपाट होकर 158.4 रुपये पर नजर आ रहा है।
एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड का जुलाई वायदा 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 4270 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर जीरे का जुलाई वायदा 0.15 फीसदी गिरकर 18400 रुपये के नीचे नजर आ रहा है।
No comments:
Post a Comment