Thursday, 1 June 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

अमेरिका में आज मई का रोजगार और नॉन फार्म पेरोल डाटा जारी होगा। और इससे पहले डॉलर में मजबूती आई है। इस महीने फेडरल रिजर्व की अहम बैठक भी है और ऐसे में पूरा ग्लोबल कमोडिटी मार्केट सुस्त पड़ गया है। आज सोने में गिरावट बढ़ गई है और कॉमैक्स पर ये 1260 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में भी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। 

इस बीच अमेरिका में भंडार गिरने के बावजूद कच्चे तेल में गिरावट देखी जा रही है। ब्रेंट का दाम 50.5 डॉलर के नीचे आ गया है।  नायमैक्स क्रूड भी 48 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दरअसल अमेरिका में क्रूड का उत्पादन बढ़ता जा रहा है। वहीं चीन में मांग घटने के अनुमान से बेस मेटल में भी गिरावट का रुख है। कॉपर और निकेल में बिकवाली हावी है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर निकेल करीब 1 साल के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि डॉलर में रिकवरी के बावजूद आज रुपये में मजबूती है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 3100 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 195 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 28600 रुपये के आसपास दिख रहा है वहीं चांदी 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 39630 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर जौ की जून वायदा 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 1385 रुपये के नीचे दिख रहा है वहीं सोयाबीन का जून वायदा 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 2725 रुपये के आसपास दिख रहा है।

तुरंत अपना नंबर रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए कमोडिटी बाजार से 


1 comment:

  1. Very informative post. Traders need information about market before investing and your information can help them alot. By taking commodity tips traders can gain the overview of market.

    ReplyDelete