ग्लोबल और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते शुक्रवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की रिकॉर्ड ओपनिंग हुई। चौतरफा खरीददारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर खुले है। निफ्टी पहली बार 9650 के ऊपर 9657 अंक पर खुला। वहीं सेंसेक्स भी रिकॉर्ड 31205 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने पुराने रिकॉर्ड 9649.60 को तोड़ते हुए 9673.50 का नया रिकॉर्ड बनाया। फिलहाल सेंसेक्स 118 अंक की तेजी के साथ 31,256 पर, जबकि निफ्टी 32 अंक बढ़कर 9648 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।.
सेंसेक्स ने पहली बार 31,300 के स्तर को पार किया
तेजी भरे कारोबार के बीच सेंसेक्स ने पहली बार 31,300 के स्तर को पार किया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने ऑलटाइम हाई 31,332.56 के स्तर पर पहुंच गया।.
मिडकैप, स्मॉलकैप में भी शानदार खरीददारी
शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है।.
फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा मजबूत
चौतरफा खरीददारी के बीच सबसे ज्यादा तेजी फार्मा शेयरों में देखने को मिल रही है। फार्मा शेयरों में खरीददारी की वजह से निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.23 फीसदी मजबूत हुआ है।.
इसके अलावा बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, मीडिया, रियल्टी शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है।.
वहीं कंज्यूमर डुरेबल्स, ऑयल एंड गैस, पावर शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई है।.
हालांकि कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली का रुख है।.
No comments:
Post a Comment