घरेलू स्टॉक मार्केट में दबाव देखने को मिल रहा है। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से दोपहर को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट बढ़ गई है।. बैंकिंग के अलावा ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंस सर्विस शेयरों में बिकवाली से मार्केट दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।. कारोबार में फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 178 अंक लुढ़ककर 31084 पर और निफ्टी 51 अंक गिरकर 9617 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।.
मार्केट में गिरावट की वजह
सरकार आज अप्रैल महीने का मैक्रोइकोनॉमिक डाटा जारी करने वाली है।
मंगलवार से यूएस फेडरल रिजर्व की होने वाली दो दिवसीय बैठक से एशियाई बाजारों में निगेटिव ट्रेंड है।.
बढ़ते बैड लोन की समस्या, ब्याज दरों में कटौती को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली आज को पीएसयू बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से मुलाकात करेंगे। इससे बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है।...
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
लार्जकैप स्टॉक्स में कमजोरी के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी, जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की गिराटव के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।.
सन फार्मा टॉप गेनर.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी सन फार्मा में दर्ज की गई है। स्टॉक 1.47 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एमएंडएम, टाटा स्टील, सिप्ला, गेल, ओएनजीसी, लूपिन, डॉ रेड्डीज के शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है।.
वहीं गिरनेवाले शेयरों में विप्रो, अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी, टीसीएस, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एचयूएल, एटीपीसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, बजाज ऑटो, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, शेयर्स शामिल हैं।.
No comments:
Post a Comment