Friday, 12 May 2017

मार्केट में 4 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 63, निफ्टी 21 अंक लुढ़क कर बंद

घरेलू स्टॉक मार्केट में 4 दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया है। घरेलू निवेशकों के प्रॉफिट बुकिंग के चलते सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 63 अंक गिरकर 30188 अंक पर और निफ्टी 21 अंक लुढ़ककर 9401 अंक पर बंद हुआ।
 
http://www.smartmoneyfs.com/freetrial.phpमार्केट में प्रॉफिट बुकिंग का दबाव
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन का कहना है कि डीआईआई द्वारा प्रॉफिट बुकिंग किए जाने से मार्केट में गिरावट का रुख है। गिरावट के दौर में निचले स्तर पर मार्केट में 9300 का सपोर्ट है।.

3 सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टरल इंडेक्स टूटे
आज रियल्टी, ऑटो और आईटी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। बिकवाली के दबाव में बैंक निफ्टी 0.64 फीसदी, फाइनेंस सर्विस 0.49 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 0.25 फीसदी, निफ्टी मीडिया 2.10 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.11
फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.56 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.63 फीसदी और निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.86 फीसदी गिरकर बंद हुए। 

आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी
आज के कारोबार में आईटी, ऑटो और रियल्टी शेयरों में खरीददारी दिखी जिसके चलते निफ्टी आईटी सबसे ज्यादा 1.08 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। वहीं निफ्टी ऑटो 0.18 फीसदी और निफ्टी रियल्टी 0.62 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।.

 

हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और जयदा से जयदा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 

No comments:

Post a Comment