Monday, 29 May 2017

इन स्टॉक्स में सौदा बनाकर उठाएं फायदा

एशियाई बाजारों में मंगलवार को कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। 

ऐसे में घरेलू मार्केट की कमजोर शुरुआत होने की संभावना है। अमेरिका और यूके के बाजार सोमवार को बंद थे, जबकि हांग कांग और चीन के बाजार आज बंद हैं। 

मंगलवार के कारोबार में इन स्टॉक्स में दी गई रणनीति के हिसाब से इंट्रा-डे सौदे कर सकते हैं.

यूपीएल
875 के लक्ष्य के साथ खरीदें, 815 का स्टॉप लॉस लगाएं।... 

एचडीएफसी
1655 के लक्ष्य के साथ खरीदें, 1560 का स्टॉप लॉस लगाएं। ... 

भारत पेट्रोलियम
788 के लक्ष्य के साथ खरीदें, 741 का स्टॉप लॉस लगाएं। 

तुरंत अपना नंबर रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment