Tuesday, 16 May 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

कच्चे तेल में कल की तेजी पर ब्रेक लग गया है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है। ब्रेंट 52 डॉलर के काफी नीचे आ गया है और डब्ल्यूटीआई क्रूड में 48 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। दरअसल कल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूटी की इंन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार 8.82 लाख बैरल बढ़ गया है। जबकि बाजार को भंडार गिरने का अनुमान था। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। आज यूएस एनर्जी डिपार्टमेंट की भी रिपोर्ट आएगी, जिसपर बाजार की नजर है।

इस बीच सोने और चांदी में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। दरअसल डॉलर इंडेक्स 6 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। ऐसे में ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। हालांकि ऐसे में डॉलर के मुकाबले रुपये को सपोर्ट मिला है और आज रुपया मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। डॉलर की कीमत 64 रुपये के नीचे आ चुकी है। वहीं एग्री कमोडिटी में कल सोयाबीन का भाव 5 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया था।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी फिसलकर 3100 रुपये के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 0.5 फीसदी उछलकर 205 रुपये के ऊपरी स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी बढ़कर 28234 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.5 फीसदी मजबूत होकर 38947 रुपये पर कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में एल्युमीनियम और कॉपर को छोड़ बाकी सभी मेटल मजबूती दिखा रहे हैं। एल्युमीनियम करीब 0.1 फीसदी टूटा है। वहीं कॉपर मामूली गिरकर 362.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेकिन निकेल 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 588.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ 163.65 रुपये पर आ गया है। वहीं लेड भी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 133.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड का जून वायदा 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 4540 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर कॉटन का मई वायदा मामूली गिरावट के साथ 21120 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


तुरंत अपना नंबर रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए कमोडिटी बाजार से 


3 comments:

  1. This blog really fantastic and appreciable so I wanna give a thanks for sharing this post with all of us. MCX free tips are the best option for making a huge money.

    ReplyDelete
  2. The given mcx tips are awesome.Commodity market is vast and trading in commodities is very beneficial.If anyone want to get a huge profit so they can take assistance with best commodity tips providers.

    ReplyDelete
  3. Thank you for sharing such valuable and helpful information and knowledge. Thank you for sharing the amazing post with us. Keep it up. I would love to see your next update.
    Intraday Tips | Day Trading Tips

    ReplyDelete