Monday, 22 May 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

कच्चे तेल की शुरुआती तेजी अब गिरावट में बदल गई है और ग्लोबल मार्केट में क्रूड करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। दरअसल अमेरिका अपने रिजर्व से कच्चा तेल बेचने की योजना बना रहा है। व्हाइट हाउस के प्रस्ताव के मुताबिक अमेरिका साल 2018 से कच्चे तेल का अपना आधा रिजर्व बेच सकता है। फिलहाल अमेरिका के पास करीब 68.8 करोड़ बैरल कच्चे तेल का स्ट्रैटेजी भंडार है। ऐसे में गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल ग्लोबल मार्केट में फिर से क्रूड की ओवर सप्लाई की आशंका जताई है। ऐसे में ओपेक की बैठक में प्रोडक्शन कटौती की मियाद बढ़ने के अनुमान के बावजूद कच्चे तेल में गिरावट आई है।

इस बीच ब्रिटेन के मैनचेस्टर में धमाके के बाद ग्लोबल मार्केट में सोने की चमक बढ़ गई है और कॉमैक्स पर ये 1260 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी 0.25 फीसदी की मजबूती है। आज डॉलर में गिरावट के बावजूद रुपये में कमजोरी है और एक डॉलर की कीमत 64.80 रुपये के पास है। डॉलर इंडेक्स गिरकर 97 के नीचे आ गया है।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 3310 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 215 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 28900 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.25 फीसदी की उछाल बढ़त के साथ 39970 रुपये पर कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर की चाल सपाट है, जबकि एल्युमीनियम का भाव 0.1 फीसदी गिरा है। हालांकि निकेल 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 607.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड में 1.25 फीसदी की जोरदार मजबूती आई है, जबकि जिंक 0.6 फीसदी बढ़कर 171.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर कपास खली का जून वायदा 0.7 फीसदी गिरकर 1910 रुपये के नीचे फिसल गया है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल सपाट होकर 525 रुपये पर नजर आ रहा है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment