यूरोपियन बाजारों में मजबूती के चलते कारोबार के अंत में घरेलू स्टॉक मार्केट में रिकवरी देखने को मिली। रिकवरी के चलते निचले स्तर से सेंसेक्स में 126 अंकों का सुधार और सेंसेक्स 30 अंक चढ़कर 30,465 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 2 अंक की हल्की गिरावट के साथ 9428 अंक पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में बैंकिंग, एफएमसीजी और पावर शेयरों में खरीददारी देखने को मिली, जबकि आईटी, ऑयल एंड गैस, ऑटो, कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिट गुड्स शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी50 में शामिल 32 स्टॉक्स गिरकर और 19 स्टॉक्स चढ़कर बंद हुए।.
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था सेंसेक्स
इससे पहले, जीएसटी बूस्ट से एफएमसीजी शेयरों में आई तेजी से सेंसेक्स 278 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 30,712 के स्तर पर पहुंच गया था। 17 मई को सेंसेक्स ने 30,691 का रिकॉर्ड हाई बनाया था।.
जनवरी-मार्च तिमाही में एसबीआई का प्रॉफिट 122.8 फीसदी बढ़कर 2814 करोड़ रुपए हो गया है। अच्छे नतीजे के बाद स्टॉक 1.98 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
गुरुवार के कारोबार में डाओ जोंस 0.25 फीसदी मजबूत होकर 20663 अंक पर बंद हुआ।.
वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 2366 अंक पर बंद हुआ।.
इसके अलावा नैस्डैक 44 अंक चढ़कर 6055 अंक पर बंद हुआ।
No comments:
Post a Comment