मिले-जुले ग्लोबल संकेतों और मजबूत घरेलू संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन घरेलू स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। हैवीवेट शेयरों में खरीददारी के चलते 278 अंक चढ़कर सेंसेक्स पहली बार 31 हजार के पार 31,028 अंक पर बंद हुआ। वहीं,मेटल, ऑटो, मीडिया शेयरों में आई उछाल से निफ्टी 85 अंक ऊपर ऑलटाइम हाई 9,595 अंक. ऊपर ऑलटाइम हाई 9,595 अंक पर बंद हुआ।.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 31,074 प्वाइंट्स के साथ अब तक के ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंचा, वहीं निफ्टी ने भी 9532.60 का पुराना रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 9,604.90 का नया शिखर छुआ।.
9 दिन में 100 अंक बढ़ा निफ्टी
9 दिनों में निफ्टी में 100 अंक की बढ़त दर्ज हुई। 16 मई को निफ्टी 9512 के स्तर पर था जो 9 दिनों में बढ़कर 9600 के स्तर को पार कर गया।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीददारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीददारी का माहौल देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 293 अंक यानी 2.06 फीसदी की मजबूती के साथ 14520 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी का मिडकैप100 इंडेक्स 1.39 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 237 अंक की उछाल के साथ 15086 अंक पर बंद हुआ।.
No comments:
Post a Comment