कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है और इसका दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है। ब्रेंट क्रूड में 54 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम 50 डॉलर के पार चला गया है। इस महीने में कच्चे तेल के दाम में करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है। दरअसल 25 मई को विएना में ओपेक की अहम बैठक है और इस बैठक में कच्चे तेल का उत्पादन घटने की मियाद बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। इस दिशा में सऊदी अरब और रूस पहले ही संकेत दे चुके हैं। इसी वजह से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है।
हालांकि इस बीच ग्लोबल मार्केट में सोने पर दबाव दिख रहा है और कॉमैक्स पर सोना गिरावट के साथ 1250 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। लेकिन चांदी में हल्की बढ़त है। वहीं चीन में मांग बढ़ने के अनुमान से लंदन मेटल एक्सचेंज पर जिंक और निकेल में जोरदार तेजी आई है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर से मजबूती आई है और 1 डॉलर की कीमत 64.50 रुपये के नीचे आ गई है।
फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी की उछाल के साथ 3310 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 212.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 28600 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 39150 रुपये पर कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स में निकेल को छोड़ सभी मेटल में नरमी का रुख है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 368.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम का भाव भी 0.3 फीसदी गिरकर 125 रुपये पर आ गया है। हालांकि निकेल 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 603.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड की चाल सपाट है, जबकि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 169.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर कपास खली का जून वायदा 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 1950 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सोया तेल का जून वायदा करीब 0.5 फीसदी उछलकर 638 रुपये के ऊपर पहुंच गया है।
No comments:
Post a Comment