Monday, 29 May 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

पिछले हफ्ते ओपेक की बैठक के बाद से कच्चे तेल में लगातार गिरावट जारी है। नायमैक्स पर आज क्रूड का दाम 50 डॉलर के नीचे फिसल गया है। जबकि ब्रेंट में 52 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। इस महीने के ऊपरी स्तर से भाव करीब 5 फीसदी लुढ़क गया है। दरअसल अमेरिका में कच्चे तेल का रिग काउंट बढ़कर अप्रैल 2015 के स्तर पर चला गया है। ऐसे में वहां उत्पादन बढ़ने की संभावना है और इसीलिए क्रूड की कीमतों पर दबाव है। इस बीच सोना 1 महीने के ऊपरी स्तर से फिर से दबाव में आ गया है और कॉमैक्स पर ये 1265 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। चांदी भी 17 डॉलर के ऊपर जाकर सुस्त पड़ गई है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 3215 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। जबकि नैचुरल गैस 2 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 210 रुपये के नीचे आ गया है। एमसीएक्स पर सोना 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 28865 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं चांदी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 40135 रुपये के ऊपर नजर आ रही है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ 365 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एल्यूमीनियम 0.08 फीसदी की हल्की कमजोरी दिखा रहा है।

इस बीच बंगाल की खाड़ी में मॉनसूनी गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। मौस​म विभाग के मुताबिक मॉनसून अगले 12 से 24 घंटे में कभी भी केरल में दस्तक दे सकता है। इस पूरे हफ़्ते के दौरान केरल में भारी बारिश का अनुमान है साथ ही कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के इलाकों में भी तेज बारिश की संभावना है। जबकि उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी हुई है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का जून वायदा 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 2745 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं ग्वार का जून वायदा 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 3530 रुपये के आसपास आ गया है।

तुरंत अपना नंबर रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment