ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल में कल की तेजी आज भी जारी है। ब्रेंट का दाम 52 डॉलर के पार है जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड में 49 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल दुनिया के दो बड़े तेल उत्पादक देश रूस और सऊदी अरब ने उत्पादन कटौती की मियाद को 9 महीने के लिए और बढ़ाने का संकेत दिया है। ऐसे में सप्लाई में कमी के अनुमान से क्रूड की कीमतों में तेजी आई है।
इस बीच सोने और चांदी में भी आज हल्की बढ़त दिख रही है। दरअसल डॉलर में दबाव से ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी को सपोर्ट मिला है। लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपये की कल मजबूती आज रुक गई है। 1 डॉलर की कीमत 64.10 रुपये के पास है। दरअसल अप्रैल में सोने का इंपोर्ट तीन गुना बढ़ गया है। अक्षय तृतीया की मांग की वजह से अप्रैल में करीब 385 करोड़ डॉलर का सोना इंपोर्ट हुआ है, ऐसे में रुपये पर दबाव बढ़ गया है। वैसे इस साल के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 5.5 फीसदी मजबूत हो चुका है।
फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी फिसलकर 3140 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस सपाट होकर 215 रुपये पर नजर आ रहा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 28,080 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी मजबूत होकर 38,720 रुपये पर कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स में निकेल को छोड़ सभी मेटल में दबाव देखने को मिल रहा है। एल्युमीनियम की चाल सपाट है, लेकिन कॉपर 0.4 फीसदी गिरकर 360.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि निकेल 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 589.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 163.2 रुपये पर आ गया है। लेड भी 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 135.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड का जून वायदा 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 3600 रुपये के आसपास नजर आ रही है। वहीं एमसीएक्स पर कॉटन 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 21,180 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment