Thursday, 25 May 2017

30,897 अंकों के साथ ऑलटाइम हाई पर सेंसेक्स, निफ्टी ने भी तोड़ा अपना पुराना रिकॉर्ड

लंबे समय से जारी तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबारी हफ्ते की आखिरी दिन सेंसेक्‍स 30,897 अंकों के साथ अबतक के ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी ने भी 9532.60 का पुराना रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 9549.95 का नया शिखर छुआ।  

इससे पहले सेंसेक्‍स में यह रिकॉर्ड तेजी 25 मई को देखी गई थी। इस दौरान यह 30,793 पर पहुंचा था, जबकि इसका ताजा लेवल 30,897 है। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 17 मई को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। उस दौरान यह 9532 के लेवल पर पहुंचा था।.

क्यों आई मार्केट में रिकॉर्ड तेजी
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन के मुताबिक, लार्जकैप शेयरों में खरीददारी के चलते मार्केट में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है।.

निफ्टी अगले एक हफ्ते में 9600-9650 के स्तर पर पहुंच सकता है।

घरेलू स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों (एफआईआई) का इन्वेस्टमेंट बढ़ रहा है। गुरुवार के कारोबार में एफआईआई नेट बायर रहे जिसके चलते मार्केट रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ।.

  • मानसून के समय पर आने की उम्मीद से घरेलू सेंटीमेट्स मजबूत हुआ है।

  • फेड रेट में फिलहाल बढ़ोतरी के संकेत नहीं हैं जिससे मार्केट को मजबूती मिली है।.

  • हैवीवेट स्टॉक्स में खरीददारी से प्रमुख इंडेक्स को सहारा मिला है।.

  • रुपए में मजबूती देखने को मिल रही है, सभी संकेत विदेशी निवेशकों का इनवेस्टमेंट फ्लो बढ़ाने के लिए पॉजिटिव हैं।.


मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल.
आज मेटल, एफएमसीजी, मीडिया और ऑटो शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी मेटल इंडेक्स में दिख रही है, जिसके चलते निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।.वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 0.96 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है।.

हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 

No comments:

Post a Comment