मिले-जुले ग्लोबल संकेतों और एफएंडओ की एक्सपायरी के पहले चौतरफा बिकवाली से बुधवार को घरेलू स्टॉक मार्केट लाल निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली के चलते मार्केट ने सारी बढ़त गंवा दी और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 64 अंक गिरकर 30302 पर और निफ्टी 26 अंक लुढ़ककर 9361 अंक पर बंद हुआ।.
 ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा 28 साल में पहली बार चीन की रेटिंग घटाए जाने और भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने से इन्वेस्टर्स का सेंटीमेंट्स कमजोर हुआ, जिसके चलते निफ्टी50 में शामिल 37 स्टॉक्स गिरावट और 14 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए।.
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा 28 साल में पहली बार चीन की रेटिंग घटाए जाने और भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने से इन्वेस्टर्स का सेंटीमेंट्स कमजोर हुआ, जिसके चलते निफ्टी50 में शामिल 37 स्टॉक्स गिरावट और 14 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए।.
पीएसयू बैंक लगातार तीसरे दिन गिरे
पीएसयू बैंक शेयरों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। गिरावट के चलते निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.27 फीसदी गिरकर बंद हुआ। आईडीबीआई में सबसे ज्यादा 6.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा ओरियंट बैंक, इलाहाबादबैंक, आंध्रा बैंक, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, कैनरा बैंक, पीएनबी और यूनियन बैंक के के स्टॉक्स 5.08-1.16 फीसदी टूटकर बंद हुए।.
टाटा मोटर्स में 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ा
चौथे क्वार्टर के मिले-जुले नतीजों के बाद टाटा मोटर्स का शेयर 4.30 फीसदी चढ़कर बंद  है। स्टॉक में ये तेजी टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जेएलआर के मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह से आई है।.
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर्स लुढ़के
बुधवार के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। बिकवाली के चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.43 फीसदी और निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 1.75 फीसदी टूटकर टूटकर बंद हुआ। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।.
एफआईआई बने बिकवाल
मंगलवार को एफआईआई ने घरेलू स्टॉक मार्केट में 400.53 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि डीआईआई ने 352.54 करोड़ रुपए की खरीददारी की।.
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
मंगलवार के कारोबार में डाओ जोंस 0.21 फीसदी बढ़कर 20938 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 0.18 फीसदी बढ़कर 2398 पर और नैस्डेक 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 6139 अंक पर बंद हुआ।.
 
No comments:
Post a Comment