Sunday 9 July 2017

ऑलटाइम हाई पर स्मॉलकैप इंडेक्स, इन पांच स्टॉक में आगे भी बढ़त का अनुमान

साल 2017 के पहले 6 महीनों में बड़े स्टॉक्स के मुकाबले छोटे स्टॉक्स का प्रदर्शन बेहतर रहा है। 6 महीने के दौरान जहां सेंसेक्स 18 फीसदी और बीएसई मिडकैप इंडेक्स 25 फीसदी बढ़े हैं, वही बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान कुछ छोटे स्टॉक्स ने 6 गुना तक का रिटर्न दिए हैं। 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बेहतर मैक्रो एन्वायरमेंट, बड़े स्टॉक्स के वैल्युएशन बढ़ने और घरेलू इन्वेस्टर्स का पार्टिसिपेशन बढ़ने से छोटे स्टॉक्स में तेजी आई है। हालांकि छोटे स्टॉक्स में जोखिम होता है, इसलिए रिसर्च करने के बाद लॉन्ग टर्म के नजरिए से निवेश करना बेहतर है।.

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा स्मॉलकैप इंडेक्स
6 जुलाई को इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 22 जून 2017 को बनाए गए 15,811 के अपने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 15,877 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।.

इन स्टॉक्स में है निवेश का मौका
लूमैक्स ऑटो टेक्नॉजी
कनोरिया केमिकल
स्वीलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स
आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स
गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिमेट

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 

3 comments:

  1. Trading is very a quite risky task but it is profitable too if you know the market. Hence, traders need to be very careful while investing. Due to the risk factors traders are preferring trading updates and traders can get the same from your posts. Intraday tips and other market related tips are considered a an useful source for earning well for traders.

    ReplyDelete
  2. This is really profitable stock for all traders for making good profit. Now a days the share market is show is very bullish movement and indicate very down position. Free Commodity Tips

    ReplyDelete
  3. Major trend of the Nifty is positive as declines are being bought into, but Nifty has to continue to hold above 11850 zones to witness an up move towards 12035, and then a lifetime high of 12103, according to technical analysts.
    Stock Broker

    ReplyDelete